Sidhu Moose Wala Biography: कैसे एक इंजीनियर शुभदीप सिंह बन गायक सिद्धू मूसेवाला, जानें उनकी जिदंगी से जुड़े रोचक किस्से

Sidhu Moose Wala Biography: Hello Dosto, आज हम आपको पंजाब के फेमस सिंगर रहे सिद्धू मूसे वाला की बायोग्राफी के बारें में बताने वाले है। कैसे वो लाखों दिलों पर राज करने लगे लेकिन अचानक किसी ने गोलियों से सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी। सिद्दू मूसेवाला पंजाब के एक फेमस कलाकार और सिंगर थे।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मूसा गांव में हुआ था। वहीं इन्होंने अपने करियर की शुरुआत लाइसेंस सॉन्ग के जरिए की थी। इसके अलावा बहुत सारे सुपरहिट सांग में इन्होंने अपनी आवाज दी, लेकिन दुभार्ग्य से 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला का निधन हो गया।

Sidhu Moosewala: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां देंगी बच्चे को जन्म, IVF से हुई प्रेग्नेंट, जल्द देंगी GoodNews!

सिद्धू मूसे वाला का निजी जीवन

पंजाब और भारत के प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मुसेवाला भारत के पंजाब के मानसा जिले के मुसा से गांव के रहने वाले थे। इनका जन्म एक सिख परिवार में 11 जून 1993 को हुआ था। इनके पिता का नाम बलकार सिंह और माता का नाम चरण कौर है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई लुधियाना के गुरु नानक देव कॉलेज से की। साल 2016 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कक्षा 6th से ही हिप-हॉप संगीत सुनना शुरु कर दिया था और लुधियाना में हरविंदर बिट्टू से संगीत की कला भी सीखी।

UPSC Book List for Prelims: UPSC Topper Kritika ने बताया Success tips, Prelims के लिए शेयर की Book List

Sidhu Moose Wala Biography: सिद्धू मूसेवाला का करियर

मूसेवाला ने साल 2016 में गीतकार के रुप में अपना करियर लाइसेंस गाने के बोल लिखकर शुरु किया था, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने गाया। ये गाना हिट साबित हुआ था। इसके बाद सिद्धू ने दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला के साथ काम किया। साल 2017 में सिद्धू ने पंजाबी गीत जी बैगन के साथ गायन में भी शुरुआत कर दी।

उसी साल सोहर गीत को अपनी आवाज दी, दोनों गाने सुपरहिट साबित हुए। इसी गाने से सफलता मिली, इसके बाद उन्होंने रेंज रोवर, दुनिया डा क्लब, टोचन, ऑल अबाउट जैसे कई फेमस पंजाबी गाने गाए।

Pankaj Udhas Interesting Facts: हर शो से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते थे पंकज उधास, जानें इनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट

Sidhu Moose की लव लाइफ

सिद्दू मूसेवाला शादीशुदा नहीं थे लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वह पिछले कुछ समय से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे। उन्हीं से उनकी शादी की खबरें मीडिया में चल रही थी, मगर वह लड़की कौन थी, इस बारे में किसी ने भी कोई खुलासा नहीं किया।

Sidhu Moose Net worth


सिद्धू मूसेवाला की कमाई की बात करे तो वह सिंगिग शो और एक्टिंग से भी काफी कमाई करते थे, उनकी कमाई 110 करोड़ रुपए के आसपास थी। सिद्धू मूसेवाला को लग्जरी कारों का काफी शौक रहा है, जिसमें रेंज रोवर, फोर्ड, टोयोटा फार्च्युनर, महिन्द्रा स्कार्पियों, पजेरो, जैसी महंगी गाड़ियां शामिल थी।

Ajab-Gajab: दुल्हन के लिए दुल्हे ने दी 7 दिनों की परीक्षा, ससुराल में हुआ पास तो घर आई पत्नी

Sidhu Moose वाला की राजनीति में एंट्री

पंजाबी सिंगर मूसेवाला ने राजनीति में भी अपना कदम रखा था, उन्होंने अपनी मां चरण सिंह कौर के लिए प्रचार किया और साथ ही सरपंच का चुनाव जीतने में भी सहायता की, दिसंबर 2013 में पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

विधानसभा चुनाव में जीतने के उद्देश्य से उतरे सिद्दू मूसे वाला आम आदमी पार्टी विजय सिंगला से हार गए। 29 मई 2022 का दिन सिद्दू मूसे वाला के साथ-साथ उनके फैंस के लिए काफी खराब दिन था। मानसा जिले के पास के गांव में अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मुझसे वाले की कार में गोली मारकर हत्या कर दी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?