Sidhu Moosewala: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां देंगी बच्चे को जन्म, IVF से हुई प्रेग्नेंट, जल्द देंगी GoodNews!

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसे वाला पंजाबी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम था जिन्होंने अपनी आवाज और गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उनके गानों की कुछ विदेश तक सुनाई देती थी लेकिन साल 2022 में सिद्धू मूसे वाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई फैंस आज तक से भूल नहीं पाए हैं। लेकिन अब सिंगर के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज़ है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

दरअसल सिंगर के पेरेंट्स जल्दी अपने घर में एक नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले बिल्कुल सही सुना। आपने दरअसल दिवंगत सिंगर से सिद्धू मूसे वाला के घर बहुत ही जल्द बच्चे की किलकारी गूंजनें वाली है सिंगर की मां चरण कौर प्रेग्नेंट है। सिद्धू मूसे वाला के पेरेंट्स जल्दी अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं आईवीएफ की मदद से सिद्धू मूसे वाला की मां प्रेग्नेंट हुई है और वह मार्च में अपने बच्चे को जन्म देंगे । इस खबर को सुनने के बाद जहां कई लोग हैरान है तो सिंगर के फैंस खुशी से झूम रहे हैं।

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसे वाला का फिर से पुनर्जन्म

उनका कहना है कि सिंगर सिद्धू मूसे वाला का फिर से पुनर्जन्म होने वाला है हालांकि सिंगर के पैरंट्स ने अभी तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे उनकी मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा परिवार अब तक अपने घर के चिराग की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाया। ऐसे में सिंगर के पैरंट्स बनने से फिर से मम्मी पापा बनने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है।

RO ARO Paper Leak: पेपर हुआ लीक, कैसे पता चली सच्चाई, सामने आई पूरी कहानी

सिद्धू मूसे वाला की बात करें तो उनका जन्म 17 जून 1993 में हुआ असली नाम सुखदीप सिंह सिद्धू था, लेकिन लोगों ने सिद्धू मूसे वाला के नाम से जानते थे। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपनी तगड़ी पहचान बनाई उन्होंने कई हिट गाने दिए लेकिन उन्हें गैंगस्टर रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता था। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसे वाला को विवादित सिंगर के तौर पर जाना जाता था।

UPSC Book List for Prelims: UPSC Topper Kritika ने बताया Success tips, Prelims के लिए शेयर की Book List

उन पर खुलेआम बढ़ावा देने का आरोप था लेकिन फिर भी फैंस उनपर फिदा रहते थे। 29 में 2022 का वह दिन जब म्यूजिक इंडस्ट्री की शान का जाने वाले सिद्धू मूसे वाला जिंदगी के जंग हार गए थे दरअसल कुछ गुंडो ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?