Smriti Irani: स्मृति ईरानी को काली और बेढंगी कहते थे लोग, कभी होटल में लगाती थी झाड़ू, जानिए कहानी ?

Smriti Irani: स्मृति ईरानी की जिंदगी का किस्सा और स्ट्रगल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है डेली शॉप क्योंकि कभी सास भी बहुत ही मशहूर है। 12 रुपए महीने कमाने वाली स्मृति कैसे आज इतनी बड़ी हस्ती बन गई है अपने आप में काफी दिलचस्प है स्मृति ईरानी ने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में बात की है। रानी ने कहा कि कैसे पंडित ने आम सी लड़की को खास बना कर रख दिया।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

PM Suraj Portal: PM Modi ने लॉन्च किया पीएम सूरज पोर्टल, जानें कैसे मिलेगा लाभ ?

स्मृति ने अपने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा चले आपको बताते हैं स्मृति ईरानी ने करली टेल से बातचीत में कई बड़े तुलसी किया स्मृति ने अपनी जिंदगी को लेकर जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है स्मृति का कहना है कि कभी वह मॉडलिंग की दुनिया में जाना नहीं चाहती थी उन्होंने मिस इंडिया में पार्टिसिपेट इसलिए किया ताकि वह अपने जवाब से क्राउन को अपने नाम कर सके।

Smriti Irani: स्मृति ईरानी की पंडित ने बदली किस्मत

हालांकि तो उन्हें मालूम नहीं था कि इस खिताब को जीतने के लिए अच्छी शक्ल होनी चाहिए स्मृति रहती है कि मेरे दिमाग में फितूर था कि जब कोई मुझसे सवाल पूछेगा तो मैं ऐसा जवाब दूंगी की मिस इंडिया का क्राउन तो सिर्फ मेरी ही सिर पर सजेगा। उसके बाद एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी के रोल के बारे में उनसे पूछा गया तो उसमें देने कहा कि सब पर्सनालिटी या फिर सोने की वजह से हुआ।

What’s Wrong With India: भारत को ये क्या हो गया, सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा Trend, जानें इसके पीछे का सच ?

स्मृति ईरानी की बदली किस्मत

उन्होंने मुझे देखने के बाद का कैसे लड़की को रुको जो कोई भी है या आगे जाकर बहुत बड़ी हस्ती बनने वाली है उसे एस्ट्रोलॉजर का नाम जनार्दन था जो मुझे एकता कपूर के ऑफिस में ही मिला था। इसके बाद एकता जी ने मुझसे पूछा कि कि आप साइन कर रही हो तो मुझे कांटेक्ट के मुताबिक 1200 के रुपए मिलने वाले थे। मैं मैकडॉनल्ड में झाड़ू पोछा की नौकरी कर रही थी इस मुझे 1800 महीने मिलता था लेकिन मुझे किसी की दीदी बना था तो वह 1800 से अच्छे पैसे थे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?