Sunita Kejriwal: दिल्ली के चीफ मीनिस्टर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सुर्खियों में है पति की गिरफ्तारी के बाद वो ही दिल्ली का मोर्चा संभाल रही है और तब से कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुकी है। चर्चा ये भी है कि वे दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभाल सकती हैं।
दरअसल 21 मार्च को केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। तब से लेकर वो जेल में है और बाहर निकलने के आसार नहीं दिख रहे है। ऐसे में वे जेल से कैसे सीएम पद की कमान संभालेंगे ये बहुत बड़ा सवाल है। ऐसे में खबर है कि सुनीता केजरीवाल दिल्ली की कमान संभाल सकती है।
ऐसे में हर कोई सुनीता केजरीवाल की चर्चा कर रहा है चलिए जानते है कि वो कितनी पढ़ी लिखी हैं, उन्होंने किस पद पर काम किया है, राजनीति के क्षेत्र में वे कितनी एक्टिव रहीं और उन्होंने समय से पहले प्रशासनिक अधिकारी जैसी नौकरी क्यों छोड़ दी।
Sunita Kejriwal: सुनीता केजरीवाल ने किस विषय से किया है ग्रेजुएशन
खबरों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल ने जुलॉजी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है। वो पढ़ाई में हमेशा से अच्छी थी और इसी क्रम में उन्होंने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी और सेलेक्ट होकर इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस ज्वॉइन की। साल 1994 बैच की IRS आफिसर सुनीता केजरीवाल ने आईटी डिपार्टमेंट में 22 साल तक अपनी सेवाएं दी।
अरविंद केजरीवाल से कैसे हुई मुलाकात ?
सुनीता केजरीवाल के पति अरविंद केजरीवाल भी आईआरएस ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे, जब दोनों की मुलाकात हुई। सुनीता 1994 बैच की ऑफिसर थी और 1995 बैच के ऑफिसर अरविंद केजरीवाल थे। दोनों की मुलाकात भोपाल में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान हुई थी ये मुलाकात आगे बढ़ी और बाद में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।
सुनीता केजरीवाल ने अरविंद के लिए छोड़ी नौकरी
साल 2006 में अरविंद ने IRS से इस्तीफा दिया। इस समय वो ज्वॉइंट कमीश्नर के पद पर तैनात थे। इसके बाद वो पॉलिटिक्स में एक्टिव हो गए हांलाकि सुनीता केजरीवाल 10 साल तक नौकरी करती रहीं और 2016 में उन्होंने वीआरएस ले लिया। और पति का भरपूर साथ देने लगी।