Surgya Grahan 2024: जैसा कि आप सभी को पता है कि चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है यह ग्रहण इसलिए खास है। क्योंकि नवरात्रि के एक दिन पहले लग रहा है 8 अप्रैल को 8 अप्रैल अमावस्या तिथि पर यह सूर्य ग्रहण लंबा चलेगा जो तकरीबन 5 घंटे 25 मिनट का होगा साल के पहले सूर्य ग्रहण पर कई दुर्लभ सहयोग भी बन रहा है । यह सूर्य ग्रहण चैत्र माह की अमावस्या तिथि को मीन राशि और नेत्री नक्षत्र में घटित होगा चलिए आपको सूर्य ग्रहण के बारे में सभी जानकारी देते हैं।
Surgya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण 54 साल बाद दुर्लभ संयोग
यह सूर्य ग्रहण 54 साल बाद 8 अप्रैल को लगने वाला है । कई दुर्लभ संयोग एक साथ लेकर आ रहा है 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण 50 साल बाद सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा यह ग्रहण तकरीबन 5 घंटे 25 मिनट तक लगेगा यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है 54 साल बाद इसका सहयोग बना रहा है। इससे पहले ऐसा सहयोग 1970 में बना था 8 अप्रैल को जब सूर्य ग्रहण लगेगा तब इस दौरान कुछ समय के लिए पृथ्वी पर अंधेरा छाया जाएगा। यानी ग्रहण में सूर्य पूरी तरह से गायब हो जाएगा इसके चलते दिन में भी अंधेरा नजर आएगा ।
धूमकेतु तारा साफ देखने को मिलेगा
इस सूर्य ग्रहण के दौरान धूमकेतु तारा साफ देखने को मिलेगा दुनिया के जिन-जिन हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण लगेगा। वहां सौरमंडल में मौजूद शुक्र और गुरु भी देखे जा सकेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि कहां दिखाई देगा यह दरअसल यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इस सूर्य ग्रहण को पश्चिमी यूरोप अटलांटिक आकृतिक मेक्सिको उच्च अमेरिका कनाडा मध्य अमेरिका दक्षिण अमेरिका इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में देखने को मिलेगा।
Aryaka Akhouri:अफजाल अंसारी से बहस के बाद चर्चा में आई आर्यका अखौरी, जानें कहां की है रहने वाली ?
12 राशियों के जातकों के ऊपर असर
भारत में यह नहीं दिखाई देगा स्पेशल इसका सूतक काल भी भारत में नहीं माना जाएगा इस कारण का मन नहीं होगा धार्मिक नगरी से सूतक को शुभ नहीं माना जाता इस सूर्य ग्रहण पर ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक का लग जाता है सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और राहु दोनों ही रेवती नक्षत्र में मौजूद होते हैं।
H5N1 Bird Flu: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक, वैज्ञानिकों ने चेताया हो जाएं सावधान
8 अप्रैल को जो सूर्य ग्रहण लगेगा उसका असर जो 12 राशियों के जातको के ऊपर पड़ेगा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष वृश्चिक कन्या कुंभ और धनु राशि को के लिए यह अच्छा नहीं कहा जा सकता इन राशि के जातकों को नौकरी व्यापार और कार्य क्षेत्र में परेशानी हो सकती है वहीं दूसरी तरफ वृषभ मिथुन कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए ग्रहण शुभ माना जा रहा है।