BAAP Formula: क्या है तेजस्वी यादव का BAAP फार्मूला, यहां जानिए ?

BAAP Formula: बिहार के सत्ता से बेदखल हुए तेजस्वी यादव इन दिनों जनविश्वास यात्रा कर रहे हैं उनके सभा में बड़े पैमाने पर भीड़ जुट रही है इन कार्यक्रमों के जरिए वह 2024 से पहले वोटर्स पर फोकस कर रहे हैं तेजस्वी यादव के BAAP फार्मूले की चर्चा हो रही है जिसे उन्होंने राजद के पुराने आधार कहे जाने वाले MY यानी मुस्लिम और यादव से जोड़ा है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

तेजस्वी यादव की कोशिश है कि इस फार्मूले के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लाया जाए इसके अलावा सिर्फ मुस्लिम और यादव की पार्टी की होने से मुक्ति चाहते हैं ऐसे में आधार को विस्तार देने के लिए नए समीकरण की बात कर रहे हैं ।

Vikrant Massey: राम-सीता पर विक्रांत मेसी ने की थी विवादित टिप्पणी, एक्टर ने मांगी माफी और कहीं ये बात

तेजस्वी यादव का क्या है कहना ?

तेजस्वी यादव का कहना है कि उनके BAAP फार्मूले में 90% लोगों को शामिल किया गया वह कहते हैं कि इसमें B का अर्थ बहुजन A का अर्थ आधी आबादी और A का अर्थ महिलाओं से है P का अर्थ पूअर यानी गरीब से है तेजस्वी का कहना है कि यह उन महिलाओं यह उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं राजद सिर्फ माई की पार्टी है यानी कि सिर्फ मुस्लिम और यादव की बल्कि यह सच नहीं है राजद की मुसलमानों और यादव के बीच अच्छी पकड़ रही है तीन दशक से पार्टी को 31 फीसदी वाले इन दोनों समुदायों का अच्छा समर्थन मिलता रहा है।

Fali S Nariman: देश के जाने माने प्राख्यता कानूनविद फली.एस.नरीमन का निधन, आपातकाल के विरोध में छोड़ा दिया ASG का पद

लेकिन अब बीजेपी ने अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाया है और कोई भी कुर्मी कुशवाहा समेत अन्य ओबीसी जातियों में पकड़ बनाए तो फिर राजद के लिए भी नए सिरे से होने का वक्त है खास तौर पर तब जब राज्य में कांग्रेस कमजोर है और जदयू की ताकत भी पहले जैसी नहीं रहे चलिए आपको बताते हैं ।

तेजस्वी यादव की 10 दिनों की यात्रा का प्लान क्या है

इस दौरान उनका फोकस मुख्य तौर पर युवाओं पर रहेगा वह चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे हर रोज तेजस्वी यादव में शिक्षक भर्ती का खूब जिक्र कर रहे हैं ताकि उनका क्रेडिट लिया जा सके आपको बता देंगे नितेश कुमार के अलग होने के बाद 17 महीने की सरकार में दी गई नौकरियों को लेकर क्रेडिट की जंग चल रही है। तेजस्वी का कहना है कि उनके सरकार ज्वाइन करने के बाद भी नौकरियां दी जा सकेंगी। उससे पहले नीतीश कुमार कहते थे यदि लाख को नौकरियां देंगे तो फिर रकम कहां से लाएंगे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?