Thalaiver 171: Rajinikanth की फिल्म ‘थलाइवर 171’ में डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, क्या होता है ये ?

Thalaiver 171: रजनीकांत को भला कौन नहीं जानता जेलर जैसी सुपरहिट मूवी देने के बाद अब रजनीकांत ‘थलाइवर 171’ को लेकर चर्चा में है। रजनीकांत के इस फिल्म में ज्ञानविल के साथ लोकेश कनगराज काम करेंगे। हालांकि लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्सल का हिस्सा नहीं होगी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

माना जा रहा है कि यह फिल्म रजनीकांत के करियर में एक बड़ा लैंडमार्क साबित हो सकती है। इसे सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स तगड़ा प्लान बना रहे है और इसकी तैयारी में जी जान से लगे है। बता दें की थलाइवर 171 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें 73 साल के सुपरस्टार रजनीकांत दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

Lok Sabha Election: Sonia Gandhi कहां से लड़ेंगी चुनाव, यूपी के रायबरेली या तेलंगाना ?

Thalaiver 171: रजनीकांत को इस तकनीक से दिखाया जाएगा जवान

खबर ऐसी है कि थलाइवर 171 में डी एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे रजनीकांत को जवान दिखाया जाएगा, अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये डी एजिंग तकनीक क्या होती है चलिए आपको बताते है।

क्या होती है डी एजिंग तकनीक

दरअसल डी एजिंग एडवांस्ड तकनीक है, जिसमें एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स के जरिए किसी भी शख्स को जवान दिखाया जाता है इस तकनीक की मदद से थलाइवर 171 में रजनीकांत को ऑन स्क्रीन नया लुक दिया जाएगा आपको बता दे की रजनीकांत अपनी फिल्मों में यंग लुक वाला रोल कर चुके हैं कबाली से लेकर रोबोट दरबार और काला में भी जवान रोल निभा चुके है।

IPS Sakshi Verma: कौन है IPS साक्षी वर्मा, जिनकी पति के साथ नौकरी में सामने आई अनोखी केमिस्ट्री

हालांकि इससे पहले रजनीकांत को फिल्मों में यंग दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स और मेकअप का इस्तेमाल किया जाता था पर थलाइवा 171 में इसके लिए एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकेश कनगराज ने बताया कि अब तक जितनी भी फिल्में आई है वह सब रजनीकांत की सुपरहिट फिल्में रही है और बंपर कमाई भी कर रही है।

ऐसे में रजनीकांत के साथ थलाइवर 171 से भी ऐसी उम्मीद है । कहां जा रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी और यह रजनीकांत के करियर का एक बहुत ही लैंडमार्क फिल्म साबित होगी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?