Bastar The Naxal Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा और सुदिप्तों सेन की एक फिल्म आई थी। The kerala Story जिसने देश विदेश में जबरदस्त कमाई की तहलका मचाया लाखों लोगों ने इस फिल्म की कहानी और अदा शर्मा के करियर के लिए एक मील का पत्थर बन गई इसी तरह की एक और फिल्म वह लेकर आ रही है।
जिसकी डेट रिलीज का ऐलान हो चुका है एक्ट्रेस ने हाल ही में आने वाली फिल्म की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की यहां अदा शर्मा की आने वाली फिल्म बस्तर नक्सली स्टोरी के बारे में बात करेंगे।
Fastag news: वाहन चालक Fastag से जुड़ी ना करें ये गलती, टोल प्लाजा पर लगेगी पेनाल्टी
Bastar The Naxal Story का पोस्टर रिलीज
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और अभिनेत्री अदा शर्मा Bastar The Naxal Story के साथ एक और केप्टिवेटिंग स्टोरी को रिवील करने वाले हैं जिसमें अभिनेत्री की फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 के सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक बनी मैच 30 करोड रुपए मनाया गया था और 330 करोड रुपए का इसमें कलेक्शन दिया और उसी के आधार पर यह भी फिल्म बनी है। बस्तर द नक्सली स्टोरी के साथ चौंकाने वाली बात यह है कि शासन और सच्ची कहानी लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अदा शर्मा के फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आने का वेट कर रहे हैं और दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए फिल्म की टीम ने फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि द केरल स्टोरी के साहसी कहानीकारों की ओर से बस्तर दिन नक्सली स्टोरी आ रही है फिल्म के पहले पोस्ट में एक अहम घटना को दर्शाया गया। लटकते लाशों का सीन पूरी फिल्म की एक प्रतिशत झलक है जिसे निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तोसेन दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं दूसरे पोस्ट में फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस शर्मा का लुक भी सामने आया है।
वह फिल्म में आज का किरदार निभा रही है नीरज माधवन और पोस्ट में उन्हें फिल्म के युद्ध के मैदान में दिखाया गया तीसरा पोस्ट नक्सली स्टोरी के खलनायक से परिचित कराता है फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता ने कहा कि नक्सली स्टोरी के साथ और सुविधाजनक सच्चाइयों को उजागर करने की यात्रा जारी है। इस साल से कहानी को प्रस्तुत करना सम्मान की बात है और यह फिल्म हर किसी को अंदर तक तोड़ सकती है