Trending News: मां बनने के बदले महिला ने पति ने से रखी इतनी डिमांड्स, 20 बेडरुम का पैलेस और…

Trending News: एक महिला ने अपने पति से बच्चा पैदा करने के बदले ढेर सारा पैसा और आलीशान महल समेत कई चीजे मांगी। यह महिला दुबई की रहने वाली है उसका पति अरबपति महिला अपने शो कर अधिक पैसा खर्च करने के चलते अक्सर करके सुर्खियों में बनी रहती है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Election Commission: कौन होंगे नए चुनाव आयुक्त? सर्च कमिटी ने चयन समिति को भेजे ये नाम

उसने अब चीजों के बारे में जो बताया है वह बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला है। दरअसल वह अब बच्चा पैदा करने के बदले पति से पैसे मांग रही है इनमें एक लाख डॉलर बुर्ज खलीफा में जनरल रिवील पार्टी करने के लिए अमेरिका के टॉप सर्जन से अपना मेकओवर के लिए डेढ़ लाख डॉलर लड़की के लिए ब्रांड न्यू कपड़ों का कलेक्शन और लड़के के लिए नया सुपर 9 और 20 बेडरूम का पैलेस मांगा है।

Whatsapp DP: व्हाटसअप में हुआ अपडेट, नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

Trending News: सोशल मीडिया पर वीडियो करती है पोस्ट

सऊदी अरब नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें कप्तान लिखा मुझे लगता है कि यह चीज काफी सही है वैसे आप क्या सोचते हैं वीडियो के टेक्स्ट में लिखा दिखता है कि जब मेरा बच्चा होगा तो मैं अपने अरबपति पति से इन चीजों को देने को उम्मीद करती हूं उसके पोस्ट को लोग खूब लिखे कर रहे हैं ऐसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है साथी लोग कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं कि इसमें दुनिया में क्या हो रहा है तो यह गलत है।

Thirsty Monkeys: बैंगलौर में जल संकट, पानी की तलाश में दर-दर भटक रहा बंदर

बच्चे पैदा करने के नाम पर पति से मांगा पैसा

इस तरह का कंटेंट शेयर करने से स्थानीय तस्वीर और रूढ़िवादिता बहुत गलत ढंग से पेश होती है यह भौतिकवादी है इसमें सहानुभूति और सम्मान की कमीशन लगती है लाइफस्टाइल से चूड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है कभी वह लाखों करोड़ रुपए की शॉपिंग करती है तो कभी लग्जरी कर के साथ दिखती है तो कभी दुनिया के मशहूर स्थान में किए गए फर्स्ट क्लास ट्रैवल के बारे में बताती है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?