Trending News: पत्नी को छोड़ने गया शख्स, ट्रेन का दरवाजा हुआ अचानक बंद और फिर…

Trending News: रेलवे स्टेशन पर अक्सर करके हम दोस्त या रिश्तेदारों को उनकी यात्रा के लिए छोड़े जाते हैं कई बार उन्हें ट्रेन के अंदर तक पहुंचाने जाते हैं अक्सर करके ट्रेन से लोगों को आपने देखा होगा जो कई बार खतरनाक भी हो जाता है लेकिन यह इतना भी खतरनाक नहीं बल्कि घटना यह मजेदार है एक व्यक्ति अपनी पत्नी को ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन जाता है तभी घटना घटी है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

IAS Aryaka Akhouri: कौन है IAS आर्यका आखौरी, क्यों हुई मुख्तार के भाई से हुई इनकी बहस, जानें पूरा विवाद

दरवाजा हुआ अचानक बंद

दरअसल गुजरात का एक शख्स अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जाता है। वह ट्रेन की अंदर अपनी पत्नी के बैग को सही जैन में रखने में मदद करता है लेकिन अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में फर्स्ट जाता है इस घटना की जानकारी देते हुए महिला की बेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि मेरी मां को छोड़ने के लिए मेरे पिता स्टेशन आए तो वह दूसरे भारतीय आदमी की तरह सामान लिए और सीटों के पास अच्छी तरह से रख दिया।

Trending News: लोवर में शख्स पहुंचा सूरत

ताकि आराम से मां बैठ सके लेकिन फिर एक अनोखी घटना घटी दरअसल ऑटोमेटिक दरवाजा बंद हो गया और आवाज नहीं सुनाई दी इससे पहले मेरे पिता ट्रेन से बाहर निकाल पाती दरवाजा ट्रेन का बंद हो गया और वह अंदर फस गया हालांकि इसको लेकर उन्होंने जब टिकट कलेक्टर से बात की और इमरजेंसी ब्रेक गुहार लगाने की कोशिश की तो वह असफल रहे । क्योंकि ट्रेन अपने स्पीड पकड़ चुकी थी।
Sanjay Singh: आप नेता संजय सिंह को मिली जमानत, पत्नी ने जाहिर की खुशी केजरीवाल को लेकर कहीं ये बात

महिला की बेटी ने लिखा कि मेरे मां और पिताजी पहली बार वंदे भारत में यात्रा करने लगे मेरी मां को मुंबई आना था लेकिन पिताजी अगले स्टेशन सूरत पर ट्रेन से उतर गए इस समय वह नाइट ड्रेस में थे वडोदरा के लिए वापसी टिकट की तलाशी कर रहे हैं हमारी कर वडोदरा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?