UPSC: 60 पुलिस वालों के सामने Constable को किया जलील, उसी पुलिस वाले ने UPSC में लहराया परचम

UPSC: यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बस लेना मैं समंदर हूं लौट कर वापस आऊंगा आंध्र प्रदेश के प्रकाशन जिले से आने वाले उदय कृष्ण रेडडी पर यह लाइन एकदम फिट बैठती है

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Arvind Kejriwal: ED का आरोप केजरीवाल जेल में खा रहे आलू-पूड़ी और आम, ताकि…

दरअसल उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे सब कुछ ठीक था लेकिन एक दिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उदय ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया नौकरी छोड़ने के बाद 5 साल जमकर मेहनत की और जब 16 अप्रैल को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ तो मेरिट लिस्ट में उनका भी नाम था।

UPSC: 2018 में नौकरी से दिया इस्तीफा

आखिरकार साल 2018 में ऐसा क्या हुआ था कि उदय ने कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर सीधे यूपीएससी करने का फैसला लिया उन्होंने पुलिस फोर्स की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और यूपीएससी पास कर अधिकारी बनने का ठान लिया उदय कृष्ण ने 5 साल तक तैयारी की 2023 में यूपीएससी की परीक्षा में बैठे रिजल्ट आया तो 780 रैंक मिली।

Bihar: बिहार में अपशब्द को लेकर सियासी बवाल, चिराग पासवान ने कहा…

रैंक के आधार पर उन्हें आईआरएस अधिकारी के तौर पर सिलेक्ट किया जा सकता है हालांकि उदय का मकसद आईएएस अधिकारी बनना है उनका कहना है कि जब तक वह अधिकारी नहीं बन जाती अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?