UP Board result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है रिजल्ट की बात करें तो दसवीं क्लास में 89 फीस दी स्टूडेंट पास हुए हैं वहीं 12वीं में ओवरऑल 82 फीस दी रिजल्ट रहा।
यूपी बोर्ड के 12th की परीक्षा में सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के महमूदाबाद के शुभम वर्मा टॉपर बने माही परीक्षा थाना क्षेत्र के गुरविंदर सिंह ने भी सफलता प्राप्त की गुरविंदर की कहानी थोड़ी सी अनोखी है दरअसल गुरु वंदन ने अपने ही प्रिंसिपल को गोली मार दी थी और जेल में रहकर बोर्ड की परीक्षा पास की ।
Amir Khan Daughter: आमिर खान की बेटी ईरा खान का पोस्ट देखकर डरे लोग, आखिर क्या है इसमें ऐसा…
UP Board result 2024: कभी प्रिंसिपल को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना रेउसा में गुरविंदर सिंह ने ट्वेल्थ स्कूल की परीक्षा पास की जो की हत्या के प्रयास के मामले में विचाराधीन कैदी हैं गुरविंदर ने अपने प्रिंसिपल पर गोली चलाई दी गुरविंदर सिंह ने जेल में रहकर अपनी जिंदगी का नया मुकाम लिखा और गलती पर पश्चात आपकी।
आपको बता दें कि साल 2022 में आदर्श स्वरूप इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा पर गुरविंदर ने गोली चल इस दौरान वह 12वीं के छात्र थे खबरों के मुताबिक रविंद्र सिंह का उसके सहपाठी रोहित के साथ विवाद हो गया था।
जेल में की पूरे सेलेबस की पढाई
गुरविंदर सिंह ने रोहित को पीट दिया था रोहित ने इसके लिए प्रिंसिपल से की तो उन्होंने गुरविंदर को डांट लगाई प्रिंसिपल के दांत सुनने के बाद गुरविंदर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने असलेले से अपने प्रिंसिपल पर ही गोली चला दे मामले में प्रिंसिपल तो बार-बार बच गए लेकिन गुरविंदर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया ।
Iran Israel conflict: अयातुल्ला खामेनेई कौन है जिन्होंने इजरायल को कहा कैंसर!
घटना के 2 साल बाद गुरविंदर ने ट्वेल्थ की परीक्षा पास की कैदी छात्राओं ने 500 में से 195 अंक प्राप्त किए हैं जिला अध्यक्ष सिंह के मुताबिक जेल में सभी बंद कैदियों ने कड़ी मेहनत से यूपी बोर्ड का एग्जाम दिया इस दौरान बंधिया ने गुरविंदर सिंह ने भी पढ़ाई की उसे दिन उसके सामने लाइब्रेरी में रात के समय अपने सेल में पढ़ाई की जेल प्रशासन ने उसके सिलेबस की पुस्तक उपलब्ध कराई और उसने परीक्षा भी पास कर ली है।