UP Paper Leak: पेपर लीक मामले में बलिया का नीरज यादव गिरफ्तार, मथुरा के शख्स की तलाश

UP Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। यूपीएसटीएफ ने अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर आंसर की भेजने वाले बलिया के नीरज यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। पूछताछ के बाद अब उसे जेल भेज दिया जाएगा। नीरज यादव ने कहा कि उस मथुरा के युवक ने की आंसर की भेजी थी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

UP Paper Leak: बलिया का नीरज यादव गिरफ्तार

पुलिस सब मथुरा के उसे युवक की तलाश कर रही है यूपी पेपर लीक मामले की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बताया कि आरोपी नीरज यादव मर्चेंट नेवी में था। वह नौकरी छोड़कर फिलहाल घर में रह रहा था। सूत्रों का कहना है की नौकरी के बाद वह अभ्यर्थियों में सेंधमारी का काम करने लगा ।

Power of Veg: मांस से ज्यादा ताकतवर है ये घास-फूस, भर-भर के मिलता है प्रोटीन

इससे अच्छी खासी कमाई भी हो रही थी हालांकि पुलिस जांच अब तक साफ नहीं हो सकी है कि नीरज का नेटवर्क कहां तक फैला है और कब से वह इस काम में लगा है ।

Sudarshan Setu: सुदर्शन ब्रिज में स्टील और कंक्रीट की ताकत, सोलर एनर्जी का सोर्स और गीता की प्रेरणा…जानें खासियत

टीम में कौन-कौन है फिलहाल आंसर की उपलब्ध कराने वाले मथुरा निवासी उपाध्याय की तलाश की जा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि उसके पास आंसर की कहां से आई पुलिस ने इसकी पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?