UP RO/ARO Paper Leak: यूपी के सभी जिलों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्री परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान यूपी के कई जिलों में कुछ स्टूडेंट ने सुबह की पहली शिफ्ट में एग्जाम से पहले पेपर का सील टूटा होने की बात कह कर जमकर बवाल किया।
बाराबंकी,गाजीपुर,कानपुर, फैजाबाद समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का दावा किया ।यूपी लोक सेवा आयोग की समीक्षा आरो, एआरो परीक्षा पर पॉलिटिकल बयान बाजी भी शुरू हो गई कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एग्जाम पेपर के लीक होने का दावा किया।
आयोग ने क्या कहा ?
हालांकि इस बात की भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई इस मामले में यूपीपीएसी का कहना है की परीक्षा शांतिपूर्ण और सही ढंग से पूरी हुई है कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।
UP RO/ARO Paper Leak: अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया यह स्टूडेंट के भविष्य के साथ-साथ भाजपा सरकार की साजिश लगती है क्योंकि सरकार बेरोजगारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती। इस ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो को भी पोस्ट किया है समाजवादी पार्टी की ऑफिशियल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया और एक और ट्वीट में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश में एक भी परीक्षा ट्रांसपेरेंसी के साथ नहीं होती अब आरो समीक्षा अधिकारी का पेपर भी वायरल हो गया।
Ajab-Gajab: इस देश में मर्दों को करनी पड़ती है दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा
अब बीजेपी बताएं कि यह कौन सा जात वाला है आयोग वाला बेईमान है जो पेपर लीक करवा रहा है भारतीयों में भ्रष्टाचार करवा रहा है पैसा लेकर पास करवा रहा है कौन सा बेईमान कर भाजपा की घूसखोरी और बेईमानी यह सब करवा रही है।
अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अखिलेश द्वारा किए गए ट्वीट में एक एग्जाम सेंटर दिखाई दे रहा है उसमें एक स्टूडेंट सीएम को संबोधित करते हुए कहता है कि आरो के पेपर लीक हो गया इसमें दूसरा स्टूडेंट कहता है सुबह 9:30 बजे से सेंटर पर बैठे हैं हम इस वीडियो की पुष्टि ऑनलाइन नहीं करते।
वीडियो में छात्रों का दावा है कि सारा पेपर पहले से खुला हुआ है प्रबंधन का कहना है कि उनसे गलती हो गई युवकों के हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया पेपर लीक होने के बाद सोशल मीडिया साइट पर तेजी से वायरल हो रही है वहीं कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक पर बयान दिया यूपी में पेपर लीक होना आम बात हो गई है योगी आदित्यनाथ के सरकार में अब तक 17 पेपर लीक हो चुके हैं 11 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा दिया था