UPSC CSE 2023 Result: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार सिविल सेवा की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है आदित्य को पहले रैंक पर ली है पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार है ।
जब किसी लड़के ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल किया वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक करते हैं लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि पिछले 10 सालों की यूपीएससी सिविल सर्विस टॉपर्स की लिस्ट क्या कहती है।
UPSC CSE 2023 Result: श्रुति शर्मा रही टॉपर
श्रुति शर्मा 2021 के सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप करने वाली महिलाएं रही थी श्रुति शर्मा ने 1105 टैंक हासिल किए श्रुति इस वक्त यूपी में तैनात है। शुभम गुप्ता ने 2020 में 1000 बेहतर अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक एक हासिल की उन्हें बिहार राज्य में प्रदीप सिंह ने 1000 बेहतर अंकों के साथ परीक्षा में अव्वल किया था उन्हें भी हरियाणा में ही डरते मिली है कनिष्क कटारिया पेशे से डाटा साइंटिस्ट है साल 2018 में उन्होंने यूपीएससी में 1121 संघ हासिल किया और वह राजस्थान में है ।
World Art Day: विश्व कला दिवस, जानें थीम, इतिहास, महत्व
अनुदीप दूरीशेट्ठी से थी पांच प्रयासों के बाद अनुदीप दूरीशेट्टी ने आखिरकार परीक्षा में टॉप किया और उन्होंने 1126 नंबर हासिल किया पहले उन्हें मणिपुर में फिर उसके बाद उनका तबादला बिहार में किया गया अनमोल शेर सिंह बिंदी 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में अब बोल रहे 3000 संघ लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा की पहली कोशिश में पर किया उन्होंने और कमल की बात है कि राजस्थान में पेनल्टी रेंडमी ने यही किया था।
Government Officer: क्या कोई सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वापस ज्वाइन कर सकता है ?
उन्होंने 1000 पैसे टैंक हासिल किया और इस वक्त राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर के रूप में तैनात है इराक सिंगल के लिए रीड की हड्डी से जुड़ी समस्या यूपीएससी में टॉप करने का जज्बा कम नहीं कर सकी कई लोगों के लिए इरादा है 1082 अंकों उन्होंने हासिल किया और परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था।