Vantara: फेमस बिजनेसमैन और देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च 2024 से गुजरात के जामनगर में शुरू होगा इसी बीच अनंत अंबानी ने जानवरों के पुनर्वास को समर्पित प्रोजेक्ट वनतारा को लांच किया । रिलायंस के जामनगर रिफायनरी कंपलेक्स की ग्रीन बेल्ट में वनतारा के लिए 3000 एकड़ की जगह दी गई।
इस इलाके को हरे भरे जंगल की तरफ विकसित किया गया है वनतारा जानवरों को समर्पित अपनी तरह देश का पहला कार्यक्रम है। इस प्रोजेक्ट में अब तक 200 हाथियों सहित हजारों जानवरों को बचाया गया है। इनमें हर तरह के पशु पक्षी और सरीसृप शामिल है ।
गेंडे चीते मगरमच्छ सहित कई प्रजातियों का पुनर्वास
गेंडे चीते मगरमच्छ सहित कई प्रजातियों का पुनर्वास किया गया है। भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी अपेक्षित जानवरों को लाया गया है। उनका पूरी तरीके से यहां पर ख्याल रखा जा रहा है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि वनतारा में और क्या-क्या खास है । वनतारा में हाथियों के लिए विशेष शेल्टर बनाए गए हैं। हाथियों के नहाने के लिए जगह जलाशय है हाथियों के लिए जैन कुंजी और मसाज है। 200 हाथियों का ख्याल रखने के लिए 500 से ज्यादा कर्मचारी और महावत है ।
Bill gates Chai Video: One Chai please, जब डॉली चाल वाले से बिल गेट्स ने मांगी एक चाय, वायरल वीडियो
इसके अलावा बनतारा में एक-रे मशीन है लेजर मशीन हाइड्रोकोलिक और क्रेन हाइड्रोक्लोरिक सर्जिकल टेबल और हाइपर्बरीक ऑक्सीजन चैंबर हाथियों के उपचार का तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अस्पताल भी केंद्र में खोला गया है जो 25000 वर्ग में फिट में फैला है।
जानवरों के पुनर्वास के लिए काफी व्यवस्था
अन्य जानवरों के लिए 650 एकड़ में एक पुनर्वास केंद्र और एक लाख वर्कशीट का अस्पताल यहां बनाया गया है। वनतारा के एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को मैनेज करने के लिए 2100 लोगों का स्टाफ है । इस केंद्र में दुर्घटना या किसी भी संभावित घटना कार्य से बचाने वाले 200 से ज्यादा तेंदुओं को जगह मिलती है।
आपको बता दें कि तमिलनाडु में भीड़ भारी वाली जगह से हजार से अधिक मगरमच्छ को भी बचाया गया । कुल मिलाकर वनतारा ने 43 प्रजातियों के 2000 से अधिक जानवरों का पुनर्वास किया जिनमें हाथी बड़े बिल्ली शाकाहारी और सरीसृप शामिल है ।
Vantara: अनंत अंबानी का बचपन का सपना वनतारा
आपको जानकर हैरानी होगी की अनंत अंबानी का सपना है वनतारा, इस बारे में अनंत अंबानी का कहना है कि बहुत छोटी सी उम्र में मेरा यह सपना था लेकिन अब मेरे जीवन का एक मिशन बन गया है। सबसे ज्यादा ध्यान देश की सबसे संकटग्रस्त प्रजातियों को बचाने में लगाया हमारे मिशन में देश-विदेश के जानवरों और चिकित्सा मामलों के कई विशेषज्ञ शामिल है ।
वनतारा केंद्र चिड़ियाघर प्राधिकरण और अन्य सरकारी संगठनों के साथ पार्टनरशिप में काम करता है । इसके पीछे अपनी सोच के बारे में अनंत अंबानी कहते हैं कि सदियों से करुणा की भावना हमारी संस्कृति का अंग रही है इस भावना के साथ हम आधुनिक विज्ञान तकनीक और प्रोफेशनल नजरिए को जोड़ रहे हैं जीव सेवा भगवान की सेवा और इंसानियत आज भी।