Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का बोलबाला है इस वक्त। लेकिन बीजेपी को मिली जीत के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अचानक मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिससे कांग्रेस की सरकार जाने का खतरा और बढ़ गया है। विक्रमादित्य ने कहा मेरे लिए ये पोस्ट जरुरी नहीं है।
विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश हुई, अपनी ही सरकार की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि युवा व नौजवान साथियों ने सरकार बनाने में सहयोग दिया। पार्टी हाई कमान ने जिम्मेंदारी दी। हमने उनके वायदों को पूरा किया।
Vikramaditya Singh: विक्रमादित्य सिंह कौन हैं ?
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे है। जो प्रेजेंट में शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के मेंबर हैं। वह सुक्खू सरकार में PWD मंत्री थे, जबकि उनकी मां प्रतिभा सिंह, मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से स्टडी किया है।