Vikramaditya Singh: कौन है विक्रमादित्य सिंह जिन्होंने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का बोलबाला है इस वक्त। लेकिन बीजेपी को मिली जीत के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अचानक मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिससे कांग्रेस की सरकार जाने का खतरा और बढ़ गया है। विक्रमादित्य ने कहा मेरे लिए ये पोस्ट जरुरी नहीं है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश हुई, अपनी ही सरकार की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि युवा व नौजवान साथियों ने सरकार बनाने में सहयोग दिया। पार्टी हाई कमान ने जिम्मेंदारी दी। हमने उनके वायदों को पूरा किया।

Sidhu Moose Wala Biography: कैसे एक इंजीनियर शुभदीप सिंह बन गायक सिद्धू मूसेवाला, जानें उनकी जिदंगी से जुड़े रोचक किस्से

Vikramaditya Singh: विक्रमादित्य सिंह कौन हैं ?

विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे है। जो प्रेजेंट में शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के मेंबर हैं। वह सुक्खू सरकार में PWD मंत्री थे, जबकि उनकी मां प्रतिभा सिंह, मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से स्टडी किया है।

UPSC Book List for Prelims: UPSC Topper Kritika ने बताया Success tips, Prelims के लिए शेयर की Book List

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?