Vikrant Massey: 12th Fail एक्टर ने बताया Secret, ऑडिशन के लिए नहीं थे पैसे महीनों तक पत्नी ने उठाया था खर्च, जानें Love Story

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी इन दोनों डबल सेलिब्रेशन में डूबे हुए हैं एक तरफ जहां आपने फिल्म 12th फेल की सफलता का जश्न मना रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने बच्चों के आने का जश्न मना रहे हैं दरअसल इसी महीने की 7 तारीख को विक्रांत मेसी पिता बने हैं विक्रांत मैसी और शीतल ने अपने बच्चों की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

एक्टर इन दिनों अपने बेटे और वाइफ के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार रहे हैं इन सब के बीच विक्रांत मैसी का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा था जब फिल्म में ऑडिशन देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे तो उनकी पत्नी शीतल ठाकुर उन्हें पैसे देती थी।

Cardiac Arrest symptoms: क्या होता है कार्डियक अरेस्ट, जानें लक्षण, इलाज और बचाव का सही तरीका

Vikrant Massey: विक्रांत का खर्चा चलाती थी उनकी पत्नी

रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मेसी ने बताया कि उन दिनों उनके हाथ में अच्छा कॉन्ट्रैक्ट था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया ऐसे में 1 साल के अंदर उनकी सेविंग्स कम होने लगी है जिसके वजह से वो फाइनेंशियल क्राइसिस में आ गए इस दौरान उनकी पत्नी जो गर्लफ्रेंड हुआ करती थी उन्होंने फिल्म ऑडिशन में जाने के लिए 4 से 5 महीने तक उनको पैसे दिए थे।

कैसे शुरु हुई दोनों की दोस्ती

आपको बता दे आपको बता दें कि विक्रांत और शीतल मुंबई में मिले थे एक करीबी दोस्त ने दोनों को मिलवाया था इसके बाद से उन दोनों लोगों को गलत सेंस में लोग लेने लगे विक्रांत मेसी ने एक बार बताया था कि उनके दोस्त ने बोला कि भाई बड़ी सुंदर लड़की है मेरा दिल आ गया उसे मैं मिलवाना चाहता हूं आप उससे मिलोगे तो मेरी सेटिंग करवा देना बस वह भैया घर लेकर आया और भैया को प्यार हो गया ।

UP Police Exam: लाखों के चक्कर में दांव पर भविष्य लगा रहे युवा, कैसे शिक्षित होगा देश ?

विक्रांत ने बताया कि शीतल से तीसरे दिन प्यार हो गया वह दोस्त अभी भी दोस्त है उसकी भी शादी हो गई वह बहुत ही ज्यादा खुश है हांलाकि उस वक्त उसको बहुत गिल्ट हुआ उससे पहले एक डेढ़ महीना वह शीतल में इंटरेस्टेड था और कंपनी देने के लिए उसने मुझे फोन किया और मैने दे दी कंपनी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?