Viral News: भूख की वजह से खोया सूध-बूध, खाया बिल्ली का कच्चा मांस, पढ़िए पूरा मामला

Viral News: वो कहते है ना भूख की मजबूरी किसी भी इंसान को हैवान बना देती है… भूखे पेट कुछ भी समझ नहीं आता इंसान किसी भी हद तक गुजरने को राजी हो जाता है इसी का जीता जागता है उदाहरण देखने को मिला है दरअसल उत्तरी केरल के कुट्टी पुरम में चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें पिछले कई दिनों से भूखा असम का एक शख्स बिल्ली का कच्चा मांस खाता हुआ देखा गया।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

बिल्ली का कच्चा मांस खाया

मामला शनिवार शाम का है यहां एक बिजी बस अड्डा परिसर का पुलिस ने बताया कि युवक असम की धुबरी जिले का रहने वाला है पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उसे बस अड्डे की सीढ़ी पर एक मरी हुई बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए देखा था पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिछले 5 दिनों से उसने कुछ भी नहीं खाया था उन्होंने उसके लिए खाना खरीदा और उसने खा लिया लेकिन कुछ देर बाद वह बिना किसी को बताया वहां से गायब हो गया।

Hindu temple in abu dhabi: मुस्लिम देश में बना हिन्दू मंदिर, 18 लाख ईंटों का हुआ इस्तेमाल, जानें खासियत

शख्स को अस्पताल में कराया गया एडमिट

उन्होंने कहा कि हमें आज ही सुबह यहां पर एक रेलवे स्टेशन पर एक युवक मिला है उसे स्थान पर हम पहुंचे और पूछताछ कर उसे जानने की कोशिश की कि वह कहां से आया है उसके बाद उसने जो बयान दिया उसके मुताबिक को पूर्वोत्तर राज्य में एक कॉलेज स्टूडेंट है अपने परिवार को बताएं बिना दिसंबर में ट्रेन से वह केरल आ गया।

Grahan 2024: साल के पहले सूर्य और चन्द्र ग्रहण पर इन राशियों की लगेगी लॉट्ररी हो जाएंगे मालामाल,इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत

अधिकारी ने आगे कहा कि उसे हमने अपने भाई का मोबाइल नंबर दिया जो चेन्नई में काम करता है। हमने उसे संपर्क किया और जानकारी सही पाई गई प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद युवक को केरल के त्रिशूर के अस्पताल में एडमिट कराया गया। पुलिस ने बताया कि यह जान पड़ता है कि युवक को कोई मेंटली या फिजिकली समस्या नहीं है और जब उसके परिजन यहां पर पहुंचेंगे तो युवक को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?