Vishnu idol: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है और दिव्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है। लेकिन इसी बीच कर्नाटक के रायचूर जिले के एक गांव में कृष्णा नदी से भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है जिसमें सभी दशावतार को उसकी आभा के चारों ओर उकेरे हुए हैं खास बात ये है कि इस मूर्ति के साथ एक प्राचीन शिवलिंग भी मिला है।
रामलला से मिलती है विष्णु की ये प्रतिमा
इस मूर्ति को देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के रामलला। रामलला की मूर्ति से बिल्कुल मिलती जुलती ये प्रतिमा है जिसको अरुण योगीराज ने बनाया था । आपको बता दें कि रायचूर यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास और पुरातत्व के लेक्चर डॉक्टर पदमजा देसाई ने विष्णु के मूर्ति के बारे में बताया ।
Bihar: खुदाई के दौरान निकाली 1600 साल प्राचीन दुर्लभ सूर्य की मूर्ति, पैर में जूता और सर पर मुकुट तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
Vishnu idol: कृष्णा नदी में मिली प्राचीन विष्णु की मूर्ति
मू्र्ति के बारें में बताते हुए उन्होंने कहा कि कृष्णा नदी बेसिन में पाए गए इस विष्णु मूर्ति में कई खास विशेषताएं हैं उन्होंने कहा कि इसमें भगवान विष्णु के चारों ओर की आभा मत्स्य, कूर्म ,वराह, नरसिंह, वामन, राम ,परशुराम, कृष्ण ,बुद्ध और कल्कि के जैसे दशावतार को दर्शाया गया है।
Woman Sex With 2 Teenagers: पति से हुई लड़ाई, दो नाबालिगों के साथ बनाया यौन संबंध, कौन है ये महिला ?
मूर्ति की विशेषता
मूर्ति की विशेषताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मूर्ति में विष्णु खड़ी अवस्था में है और उनके चार भुजाएं हैं दो अपने हाथों में शंकर और चक्र है निचले हाथ कटिहार और वर्धा हस्त वरदान देने की स्थिति में है। आगे डॉक्टर देसाई ने कहा की मूर्ति किसी मंदिर के गर्भगृह की शोभा रही होगी ऐसा लग रहा है कि मंदिर को नुकसान पहुंचाने के दौरान इस नदी में फेंक दिया गया होगा उनका कहना है की मूर्ति इशा पश्चात 11वीं या 12वीं शताब्दी की हो सकती है।