Weather Forecast: गर्मी का तांडव, 10 अप्रैल तक कई राज्यों में हीटवेव का Alert!

Weather Forecast: आईएमडी ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है आईएमडी ने कहा कि उड़ीसा में कुछ हिस्सों के अलावा पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के इलाके और झारखंड के कुछ हिस्सों में 6 अप्रैल 7 अप्रैल को हीट वेव लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में और भी ज्यादा गर्मी बढ़ने की बात कही है हालांकि मौसम विभाग ने उड़ीसा के अलग-अलग स्थान पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Dhruv Rathee Wife: ध्रुव राठी की पत्नी के बारें में क्या जानते है आप, सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन Following ?

Weather Forecast: कई राज्यों में ओलावृष्टि

इसके अलावा पूर्व मध्य प्रदेश में 7 से 10 अप्रैल तक विदर्भ में 7 से 10 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ और मराठा वार्ड में 7 से 8 अप्रैल तक ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है आईएमडी के मुताबिक आने वाले सप्ताह में उत्तरी कर्नाटक तेलंगाना पूर्वी मध्य प्रदेश मराठा वॉर उड़ीसा के कुछ अलग-अलग हिस्सों में रात को पर ज्यादा बढ़ सकता है अच्छा से 10 अप्रैल तक केरल महेश सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में और भी ज्यादा गर्मी हो सकती है।

Surgya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर 54 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, क्या होगा इसका असर ?

इसके अलावा हफ्ते के अंत में उड़ीसा पश्चिम बंगाल कटे कर्नाटक कोंकण और गोवा में 7 से 10 अप्रैल के दौरान पर भरने का अनुमान है क्या होता है दरअसल हीट वेव की स्थिति तब मानी जाती है। जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक पहाड़ी क्षेत्रों में 30 सेंटीग्रेड से अधिक होता है अगर ऐसी हालत 2 दिन तक रहते हैं तो लू की घोषणा कर दी जाती है और इसी को हित में कहा जाता है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?