Ram Mandir Darshan: मंदिर के कपाट खुलने-बंद का समय, कब होती है मंगला आरती ?
मंगला आरती श्रृंगार आरती और भोग आरती का सही समय क्या रहेगा ?
सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक खुलेगा मंदिर
खबरों के मुताबिक अयोध्या राम मंदिर हर सुबह 7:00 बजे से रात 12:00 तक खुला रहेगा
रामलला को प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे मंत्रों के साथ उठाया जाएगा इसके बाद मंगला आरती होगी 4:30 से 5:00 तक
इसके अलावा श्रृंगार आरती सुबह 6:30 होगी भोग आरती दोपहर में 12:00 संध्या आरती 7:30 होगी
प्रतिदिन 5:00 बजे राम मंदिर में आरती होगी
दोपहर में 1:00 से 3:00 राम मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे मंदिर के कपाट इस दौरान बंद रहेंगे