Angioplasty: अमिताभ बच्चन ने Angioplasty सर्जरी कराई है जिसके बाद से Angioplasty क्या है लोग यह जाना चाहते हैं दरअसल जब किसी एक आर्टरी में ब्लॉक जमा हो जाता है तो ब्लड के सरकुलेशन में दिक्कत होती है इसे ब्लॉक को हटाने और नस को चौड़ा करने के लिए एंजियोप्लास्टी की सर्जरी की जाती है। एंजियोप्लास्टी को बल्लू और जो प्लास्टिक कहते हैं ऐसा करने से धमनी में फिर से खून का प्रवास साधारण गति से हो जाता है।
Angioplasty क्या होती है ?
इस सर्जरी में बहुत अधिक चित फाड़ की जरूरत नहीं पड़ती शादी में छोटे से कट से कैमरा और बलून के ब्लॉकेज तक पहुंच जाता है ब्लॉकेज को साफ करके धमनी को चौड़ा करने के लिए बालों ने छक्का चला लगा दिया जाता है किसको पढ़ती है एनजीओ प्लास्टिक की जरूरत यह जान लीजिए की धमनी यानी आर्टरी वह नसे होती है जो हार्ट से ब्लड को शरीर के अन्य हिस्सों में लेकर जाती है ।
Amitabh Bachchan Peripheral: क्या है पेरिफेरल आर्टरी डिजीज, क्या है इस बीमारी के लक्षण ?
जिन लोगों को धमनी से जुड़ी प्रॉब्लम होती है उन्हें हार्ट अटैक आता है उन्होंने कोरोनरी और जो प्लास्टिक की जरूरत पड़ती है हालांकि शरीर के कई हिस्सों में जब धमनी में ब्लॉकेज होता है तब भी एंजियोप्लास्टी की जाती है जिसमे गर्दन हाथ पर किडनी और पेल्विस के क्षेत्र की धमनियां शामिल है एंजियोप्लास्टी करने से ब्लॉकेज खुल जाता है और उसके कारण धमनी में रक्त आसानी से सर्कुलेट होता है । इसका मतलब है कि उसे ब्लॉक आर्टरी से जो अंग जुड़ा हुआ है जो प्लास्टिक के बाद वहां तक उचित मात्रा में ब्लड के सप्लाई होगी और वह ठीक तरीके से कम कर पाएगा Angioplasty।
Whatsapp DP: व्हाटसअप में हुआ अपडेट, नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट
Angioplasty के क्या है फायदें
आमतौर पर लोग यह सवाल पूछते हैं की एंजियोप्लास्टी आज के दौर में कितनी आम है तो इसका जवाब यह है कि Angioplasty आज दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा आंसर जुड़ी है बिगड़ी खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से कोलेस्ट्रॉल और ब्लॉकेज की समस्या बहुत ही आम हो गई है ।
Dating: गजब शख्स ने फेसबुक पर डाला एड, बोला गर्लफ्रेंड चाहिए
ब्लॉकेज के कारण जो प्लास्टिक की जरूरत पड़ती है। एंजियोप्लास्टी के फायदे क्या है एंजियोप्लास्टी में खतरा कम है और यह किसी भी अन्य सर्जरी से सस्ता है अगर आपके शरीर में सिर्फ घाव होता है जहां से कैथेटर शरीर में जाता है इसके अलावा कनोला का छोटा सा गांव भी बैंडेज से बंद हो जाता है अगर जरूरत हो तो है जो प्लास्टिक के दौरान आपके सर्जन धमनी में स्टेंट भी डाल सकते हैं।