WhatsApp: व्हाटसअप में आया नया फीचर, इंतजार हुआ खत्म, वीडियो कॉल में ऐसे करें यूज

WhatsApp:व्हाट्सएप के बिना रहना कितना मुश्किल है ना व्हाट्सएप से इतने सारे काम हो जाते हैं किसी और एप्स की जरूरत ही नहीं पड़ती कंपनी भी ग्राहकों की सहूलियत के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स करती रहती है इसी कड़ी में App में एक और नया फीचर जोड़ दिया गया है दरअसल मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर अब स्क्रीन शेयरिंग फीचर आ गया है जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था यानी कि अब आप ऐप पर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिले।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Nitish kumar: तेजस्वी यादव के तीखे सुर, कहा नीतीश कुमार के लिए इस बार आसान नहीं तख्तापलट

WhatsApp: सामने आया नया फीचर

व्हाट्सएप में अपने ऑफिशियल चैनल पर नए फीचर की जानकारी दी है सभी लोगों के पास नोटिफिकेशन भी भेजा जा रहा है अगर आपको भी इस फीचर का इंतजार काफी लंबे समय से था तो आपके लिए हम लाए हैं पूरा तरीका जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे वह कैसे यहां पता चलेगा इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर जाना है और नीचे मौजूद टैब पर टाइप करना है यहां पर आपको कैमरा स्विच ऑप्शन को तलाश करना है इसके बाद स्क्रीन शेयर फीचर आइकन पर टैप करना है ।

UP PCS Result: एक तरफ पिता की मौत दूसरी तरफ इंटरव्यू और फिर… यूपी PCS में 30वीं रैंक पाकर बेटे ने दी श्रद्धांजलि, पढ़ें Success Story

वीडियो कॉल में ऐसे करें यूज

अब आपके सामने एक पॉप आएगा जिसमें चेतावनी होगी कि आपका फोन कास्ट हो रहा है अब आपको अपने स्क्रीन शेयर करने के लिए स्टार्ट नाउ पर टाइप करना है फीचर एक्टिवेट हो जाएगा यह कंफर्म करने के लिए आपके स्क्रीन पर मैसेज आएगा यू आर शेयरिंग योर स्क्रीन।

अगर आपको कोई कंफ्यूजन है तो आखिर रिसर्च स्क्रीन शेयरिंग फीचर से क्या होगा तो सबसे पहले आपको बता दीजिए फीचर गूगल मीट और जम में दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह काम करेगा इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान जुड़े शख्स को अपने फोन में मौजूद चीजों को अपने हिसाब से दिखा सकेंगे और स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?