Who is Dhananjay Singh: रंगदारी और अपहरण मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा, जानें इनकी History

Who is Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुना दी गई है अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट शरद त्रिपाठी ने मंगलवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम को दोषी बताया था सुनवाई के दौरान वादी और गवाह दोनों ही पक्ष द्रोही हो गए लेकिन अदालत में इसके बाद भी साक्ष्यों और पुलिस विवेचना के आधार पर दोनों को दोषी ठहराया गया।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

आपको बता दे की धनंजय सिंह जौनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अब इसकी संभावना खत्म हो गई है। बीजेपी ने यहां से मुंबई में उत्तर भारतीयों के नेता के रूप में कृपा शंकर सिंह को मैदान में उतार दिया है। धनंजय सिंह को दोषी करार दे दिया गया है 7 साल की उनको सजा सुनाई गई है।

Kisan Andolan: किसानों का फिर दिल्ली कूच, राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कौन है धनंजय सिंह ?

चलिए आपको बताते हैं कि धनंजय सिंह है कौन , उनका इतिहास क्या रहा है।

Dhananjay Singh: धनंजय सिंह कि किस्मत का फैसला होगा आज, सजा का ऐलान, क्या राजनीतिक करियर हो जाएगा खत्म ?

मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले धनंजय सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी से पद पड़े हैं उन्होंने 27 साल की उम्र में 2002 में पहली बार निर्दलीय उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी इसके बाद वह जदयू में शामिल हो गए और फिर 2007 में विधायक बने 2009 में बीएसपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े और अच्छे खासे वोट से जीत कर संसद में पहुंचे इसके बाद उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी फिलहाल जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष है।

Who is Dhananjay Singh: क्या लगा था आरोप ?

आपको बता दें कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंगला ने साल 2020 में धनंजय सिंह के ऊपर केस दर्ज करवाया था अभिनव सिंघल ने उसे व्यक्ति आरोप लगाया था कि संतोष विक्रम नाम का एक शख्स अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर लिया था।

उनका इसके बाद धनंजय सिंह के बंगले पर ले गए जहां धनंजय सिंह ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए रंगदारी की मांग के थे उसे वक्त पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर ली थी हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई और तब से लेकर अब तक कोर्ट में यह मामला लंबित था जिसका फैसला आ गया है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?