RPN Singh: कौन है RPN Singh जिसे BJP भेज रही राज्यसभा, कैसा है इनका सियासी सफर

RPN Singh: Congress के पूर्व वरिष्ठ नेता एंव केन्द्रीय गृह मंत्री रह चुके आरपीएन सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्यसभा भेज रही है। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर से पूर्व सांसद सिंह वर्ष 1996, 2002 और 2007 में उत्तर प्रदेश की पडरौना सीट से विधायक रहे रहे है। साल 2002 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 59 वर्षीय आरपीएन सिंह को पार्टी ने अब राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

आरपीएन सिंह कुशीनगर के हैं

पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं आरपीएन सिंह उनका ताल्लुक कुशीनगर के सैंथवार शाही परिवार से है। आरपीएन सिंह साल 2009 में कुशीनगर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और 2009 से 2011 तक केंद्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रहे। आरपीएन सिंह अक्टूबर 2012 तक तत्कालीन कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे है।

Sagarika Ghose: कौन है पत्रकार सागरिका घोष, जिसको TMC भेज रही राज्यसभा, यहां देखें पूरी Profile

2014 में करना पड़ा हार का सामना


आपको बता दें की आरपीएन सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर सीट से हार का सामना करना पड़ा। वो बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े। साल 2022 के विधानसभा चुनाव से तकरीब एक माह पहले जनवरी में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए।

RPN Singh: सुधांशु को फिर टिकट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुधांशु त्रिवेदी को एक बार फिर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिया है। अक्टूबर 2019 में यूपी से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए सुधांशु त्रिवेदी की पहचान एक विश्लेषक, विचारक और राजनीतिक सलाहकार के तौर पर की जाती है। वर्तमान में वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।

DDU Gorakhpur: DDU Ranking A+++, लेकिन काम गंदा, दफन है इस यूनिवर्सिटी में कई राज ! जाने आजादी से अब तक की कहानी

सुधांशु त्रिवेदी का जन्म

20 अक्टूबर 1970 को लखनऊ में जन्मे सुधांशु त्रिवेदी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाने वाले सुधांशु त्रिवेदी पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा किया है और उन्हें लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?