Who is UP Board New Director: IPS राजीव कृष्ण बने UP भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष, 6 माह बाद होगी पुलिस कांस्टेंबल परीक्षा

Who is UP Board New Director: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। IPS राजीव कृष्ण को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड के नए अध्यक्ष राजीव कृष्ण यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी है, साल 1991 में पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

फिलवाल वो यूपी पुलिस में डीजी के पद पर विजिलेंस के रुप में काम करते है। IPS राजीव लखनऊ के रहने वाले है। उन्होंने इलेक्टॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल हुई है।

Modi Ka parivar: BJP के दिग्गज नेताओं ने बदला अपना बायो, ‘2019- मैं भी चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार’

Who is UP Board New Director: यूपी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष कौन है ?

यूपी के आगरा में साल 2004 में एसएसपी पद पर तैनात IPS राजीव उन दिनों काफी चर्चा में बने रहते थे। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। बीहड़ में एक्टिव अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की थी। सीएम योगी ने उन्हें बड़ी जिम्मेंदारी दे दी है। यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले से निपटने के साथ ही उन्हें फिर से परीक्षा और चयन प्रक्रिया को पूरा कराना होगा।

Narendra Modi Threat: तलवार लहराते हुए शख्स की वीडियो वायरल, केन्द्र में कांग्रेस सरकार आते मोदी को मार दूंगा

यूपी में 60,000 से ज्यादा कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 17 और 18 फरवरी को भाग लिया था। पर लीक होने के बाद 23 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। मंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह महीने में दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं, जिसका काम आईपीएस राजीव कृष्ण को सौंपा गया है इन्हीं की निगरानी में अब दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?