World Cancer Day 2024: हर साल मनाते है विश्व कैंसर दिवस, क्या है इसका इतिहास और लक्ष्य, जानें 2024 की Theme

World Cancer Day 2024: कैंसर बहुत ही ज्यादा खतरनाक बीमारी है इससे दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत होती है । WHO के डाटा के मुताबिक साल 2018 में कैंसर की वजह से लगभग 90 लाख मौतें हुई थी यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है । एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर के मामलों में 77% की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। इसलिए इस बीमारी के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे यानी कि विश्व कैंसर दिवस मना मनाया जाता है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

चलिए जानते हैं क्या है वर्ल्ड कैंसर डे का महत्व और इस साल की थीम और साथ ही यह भी जानेंगे कि इसका इतिहास क्या है।

Gyanvapi: क्या खास है ज्ञानवापी के व्यासाजी के तहखाने में, अंग्रेजों ने हिंदुओं को क्यों दिया था, कौन है व्यास जी परिवार

4 फरवरी को मनाया जाता है कैंसर डे

हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है । इसको मनाने के पीछे का उद्देश्य है लोगों में इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करना । इस दिन कैंसर के बारे में जानकारी इसके लक्षणों की पहचान जल्द से जल्द इसका इलाज करवाना और इससे बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जानकारी देने की कोशिश की जाती है । अगर इस बीमारी से जुड़ी छोटी से बड़ी जानकारी लोगों के पास होगी तो वह इसकी रोकथाम में मदद कर पाएंगे ।

साल 2024 के लिए वर्ल्ड कैंसर डे की थीम

हर साल वर्ल्ड कैंसर डे के लिए एक थीम तय की जाती है और इस साल की थीम है – “ क्लोज द केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर”। आपको बता दे की इस थीम की हेल्प से कैंसर के मरीजों का आसानी से इलाज हो सकेगा। पिछड़ें देश और आर्थिक रूप से कमजोर मरीज कैंसर का इलाज बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं इसीलिए इस वजह को दूर करने के लिए इस थीम को सेलेक्ट किया गया है इसके सब थीम है “टूगेदर वी चैलेंज दोज इन पावर” ।

Lucknow Triple Murder: मलिहाबाद ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपी लल्लन खान, उम्र 70 साल और हथियारों का शौक

इसकी मदद से कैंसर को खत्म करने के लिए संसाधनों की पूर्ति करवाने की जवाब देही पर जोर दिया जाएगा।

World Cancer Day 2024: विश्व कैंसर दिवस का इतिहास

चलिए अब आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कैंसर डे का इतिहास क्या रहा है दरअसल बोर्ड कैंसर डे का इतिहास काफी पुराना नहीं है। साल 1999 में वर्ष सबमिट अगेंस्ट कैंसर पेरिस में इस दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा गया फिर साल 2000 में 4 फरवरी को पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के खिलाफ दुनिया के सभी देशों का साथ मिलकर युद्ध करना और जानलेवा बीमारी को खत्म करने में अपना पूरा सहयोग देना ।है इस बीमारी से जुड़े शोध और देखभाल को बढ़ावा देना इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य लक्ष्य है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?