Zilingo Ex CEO Ankiti Bose Biography: टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Zilingo की एक्स CEO अंकिती बोस ने जिनको की को फाउंडर ध्रुव कपूर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर्स को पर कई सारे वेद केस दर्ज किए हैं उन्होंने दोनों पर धोखाधड़ी आपराधिक धाम की साजिश और उत्पीड़न के आरोप लगाए बर्खास्त कर दिया था उन पर अकाउंट में हेर फेर के कई आरोप लगे थे और कंपनी का कहना था कि उन्होंने बिना किसी अप्रूवल के अपनी सैलरी में 10 गुना इजाफा कर लिया और इस चीज की किसी को कानो कान खबर ही नहीं लगी।
उन्होंने दोनों पर धोखाधड़ी आपराधिक धाम की साजिश और उत्पीड़न के आरोप लगाए बर्खास्त कर दिया था उन पर अकाउंट में हेर फेर के कई आरोप लगे थे और कंपनी का कहना था कि उन्होंने बिना किसी अप्रूवल के अपनी सैलरी में 10 गुना इजाफा कर लिया और इस चीज की किसी को कानो कान खबर ही नहीं लगी।
Dalljiet Kaur: टूटी पहली शादी, फिर टूटी दूसरी शादी और फिर अब कर रही टीवी पर वापसी
चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर यह कौन है अंकित बॉस दरअसल ध्रुव कपूर पर अंकित ने केस दर्ज कराया है उन्हीं के साथ मिलकर साल 2015 में उन्होंने इस कंपनी की जो है की स्थापना की थी अपनी खूबसूरती और साहिल की वजह से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती है अंकित की अब तक की जो जर्नी है।
MDH & Everest: खाने का स्वाद होगा फीका ? क्यों लगा इन मसालों पर बैन
Zilingo Ex CEO Ankiti Bose Biography: कौन है अंकिती बोस ?
वह काफी इंटरेस्टिंग रही है आपको बताने की 15 जुलाई 1992 को देहरादून में अंकित बॉस का जन्म हुआ और पूरी स्कूल शिक्षा मुंबई के कांदिवली के कैंब्रिज स्कूल से उनकी पूरी हुई साल 2012 में मुंबई के सेंट जेवियर स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अंकित ने अपना कैरियर मैकेंजी एंड कंपनी से शुरू किया और इस दौरान वह छुट्टियां बिताने के लिए बैंकाक गई ।
कैसे आया ये आईडिया ?
जहां उन्होंने लोगों के फैशन के प्रति प्रेसिडेंट देखा और यही से उनके मन में फैशन बिजनेस की दुनिया में काम करने का आइडिया आया उसे वक्त फैशन प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को ज्यादा नहीं दिया ऐसे में अंकित को लगा कि इस फील्ड में कुछ क्रिएटिव और अच्छा किया जाए इंडिया आने के बाद उन्होंने अपने आइडिया अपने पड़ोसी ध्रुव के साथ शेयर किया अंकित बोस की उम्र इस वक्त जो है 23 साल है और ध्रुव की उम्र 24 साल है ।
Amir Khan Daughter: आमिर खान की बेटी ईरा खान का पोस्ट देखकर डरे लोग, आखिर क्या है इसमें ऐसा…
दुर्गापुर सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे दोनों को लगा के अगर आइडिया पर काम करते हैं तो बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा और फिर दोनों ने जूलिंगों को शुरू करने का सोच और अपनी-अपनी नौकरी छोड़ दी साल 2015 में की स्थापना हुई जिनिंगों का हेड क्वार्टर फिलहाल सिंगापुर में है और इसकी चेक टीम जो है वह बेंगलुरु से काम करती है ।
साल 2019 में इसका वैल्यूएशन बढ़कर 97 करोड़ तक पहुंचा साल 2018 में अंकित का नाम जो है की फोर्ब्स एशिया के लिस्ट में आया और वह अंदर 30 की लिस्ट में शामिल हो गए इतना ही नहीं उनके बिजनेस वर्ल्डवाइड मैगजीन मोस्ट इन्नोवेटिव शो ऑफ़ द ईयर सिंगापुर का अवार्ड भी मिल चुका है।